
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार ने स्कूली विद्यार्थियों को किताबें बाँटने की प्रक्रिया को यकीनी बनाने और इस कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए बाँटी जा रही किताबों का लेखा-जोखा रखने के लिए पुस्तकों की एंट्री करना अनिवार्य कर दिया है। यह एंट्री समूह स्कूल प्रमुख अपने स्कूल की लॉग इन आई.डी. पर करेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य कार्यालय द्वारा सॉफ्टवेयर में सुधार करके इस प्रक्रिया को बहुत ही सरल और स्पष्ट बना दिया गया है और इसका लिंक ई-पंजाब स्कूल पोर्टल पर दिया गया है।
प्रवक्ता के अनुसार मुख्य कार्यालय द्वारा इस मौके पर निरीक्षण टीमें भेज कर किताबों के वितरण संबंधी जानकारी हासिल की जाएगी। जिससे कोई भी विद्यार्थी किताबें प्राप्त करने से वंचित न रहे।
प्रवक्ता के अनुसार किताबों के वितरण को यकीनी बनाने के लिए सचिव स्कूल शिक्षा / डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा द्वारा स्वयं उप-जि़ला शिक्षा अधिकारियों, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की पब्लिकेशन शाखा और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्ऱेंसों के द्वारा जायज़ा लिया जा रहा है। इस दौरान आए सुझावों के मद्देनजऱ किताबों की एंट्री करने की प्रक्रिया को और सरल एवं स्पष्ट किया गया है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी