
जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में जुवेनायल जस्टिस एक्ट, 2015 के अंतर्गत कानूनी विवाद में शामिल बच्चों की देखभाल, सर्वांगीण विकास और उनमें सकारात्मक व्यवहार पैदा करने के लिए लगातार यत्नशील है।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में जुवेनायल जस्टिस एक्ट, 2015 के अंतर्गत कानूनी विवाद में शामिल बच्चों के रख-रखाव और देखभाल के लिए 4 ऑबज़रवेशन होम होशियारपुर, लुधियाना और फरीदकोट फार ब्वॉइज़, ऑबजरवेशन होम जालंधर फॉर गर्लज़ और 2 स्पैशल होम होशियारपुर फार ब्वॉइज और अमृतसर फॉर गर्लज़ चलाए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन बच्चों के सर्वांगीण विकास और सकारात्मक व्यवहार के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इन बच्चों के लिए करवाई जा रही गतिविधियों के दौरान कॉर्पोरेट अदारों का सहयोग भी लिया जा रहा है। मंत्री ने कॉर्पोरेट अदारों के सहयोग देने की सराहना की और अन्य इच्छुक अदारों को सहयोग करने की अपील भी की।
मंत्री ने कहा कि इन होमज़ में रह रहे बच्चों को आपसी सांझ, दोस्ती और निजी विकास का मौका देना है। उन्होंने बताया कि खेल समागम आयोजित करने का मंतव्य बच्चों में खेल अनुशासन, मुकाबले की भावना, समय का सत्कार और आगे बढ़ने की भावना पैदा करना है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी