
पंजाब सरकार के खान एवं भूविज्ञान, भूमि एवं जल संरक्षण तथा जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज पौंग डैम और शाह नहर बैराज का दौरा किया। शाह नहर बैराज पहुंचने पर उन्हें पुलिस टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर उनके साथ उड़मुड़ के विधायक जसवीर सिंह राजा गिल और दसूहा के विधायक एडवोकेट कर्मबीर सिंह घुम्मण भी उपस्थित रहे।
दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने खान एवं भूविज्ञान, भूमि एवं जल संरक्षण तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जनहित में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि हाल ही में रावी-ब्यास ट्रिब्यूनल द्वारा पौंग डैम और शाह नहर बैराज का दौरा किया गया था। उसी संदर्भ में उन्होंने आज खुद मौके पर पहुंचकर विभागीय कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार माइनिंग के उचित प्रबंधन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि विभाग आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर पारदर्शिता को बढ़ावा दे रहा है। पहले मैन्युअल सिस्टम था, जिसे अब ऑनलाइन कर दिया गया है और हर महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी अनियमितता पर नजर रखी जा सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए सरकार ने 60 करोड़ रुपए के जुर्माने किए हैं और कई एफआईआर भी दर्ज की हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी कोताही सामने आती है, वहां तुरंत सख्त कदम उठाए जाते हैं।
बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि 2022 में सरकार बनने के बाद पारदर्शिता और सुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि जो सुधार मौजूदा सरकार ने किए हैं, वे पिछली सरकारों में कभी संभव नहीं हुए थे। सरकार की नीतियों का मुख्य उद्देश्य जनता की सुविधा और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण है।इस मौके पर एसई शाह नहर विजय गिल, एक्सीयन दिनेश कुमार भी मौजूद थे।
More Stories
रणजीत गिल के भाजपा में शामिल होते ही उनके आवास पर विजिलेंस की रेड, लीगल सेल संयोजक एन के वर्मा ने बताया आप की बदले की कार्रवाई
पंजाब सरकार द्वारा सामान्य तबादलों/तैनाती की तय समय-सीमा में बढ़ोतरी
सरहद पार से हथियारों की तस्करी के नैटवर्क का पर्दाफाश; अमृतसर से 7 पिस्तौलों समेत तीन व्यक्ति और एक नाबालिग गिरफ़्तार