August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब सरकार ने कम समय में करवाए प्रदेश में रिकार्डतोड़ विकास कार्य: ब्रम शंकर जिंपा

Share news

जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार ने बहुत कम समय में प्रदेश में रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाए हैं, जिससे लोगों को काफी फायदा हुआ है। वे 38 लाख रुपए की लागत से गांव अज्जोवाल से आदमवाल जाने वाली 1.54 किलोमीटर लंबी लिंक रोड को चौड़ा करने के कार्य का उद्घाटन करने के  दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे।  

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस सडक़ के निर्माण को लेकर लोगों की लंबे समय से मांग थी, जिसे प्रमुखता के आधार पर पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि सडक़ की चौड़ाई को 10 फुट से बढ़ा कर 14 फुट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है, इसके बाद गांवों के युवाओं व महिलाओं को सशक्त करने वाले प्रोजैक्टों पर कार्य किया जाएगा।

ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए विकास कार्य करवा लोगों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निपटारा कर रही है। इस मौके पर एक्सियन रजिंदर गोतरा, एस.डी.ओ. गुरमीत सिंह के अल ावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।


Share news

You may have missed