
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में ठेके के आधार पर विभिन्न श्रेणियों पर काम कर रहे 496 कर्मियों के कार्यकाल में एक साल के लिए बढ़ाने की मंज़ूरी दे दी है। इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा-कम-स्टेट प्रोजैक्ट डायरैक्टर समग्र शिक्षा अभियान पंजाब श्री मोहम्मद तैयब ने इस सम्बन्धी विभिन्न पत्र जारी कर दिए हैं।
प्रवक्ता के अनुसार शिक्षा विभाग के अधीन चल रहे आदर्श और मॉडल स्कूलों में ठेके पर तैनात 25 नॉन टीचिंग स्टाफ के कार्यकाल में 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाया गया है। इसी तरह ही समग्र शिक्षा अभियान अधीन विभिन्न स्कूलों में तैनात 373 आई.ई.आर.टी., 75 लैब अटैंडैंटों और 23 नॉन टीचिंग स्टाफ के कार्यकाल को बढ़ाया गया है।
प्रवक्ता के अनुसार यह कार्यकाल 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक होगा। यह वृद्धि उनके कार्यकाल में कि गई है, जिनका काम संतोषजनक है, जिनके विरुद्ध कोई भी विभागीय जांच / पड़ताल लम्बित नहीं है और जिनके विरुद्ध अदालत में कोई केस नहीं है। प्रवक्ता के अनुसार यह वृद्धि मूल नियुक्ति पत्र में दर्ज नियमों, शर्तों और समय-समय पर हुए संशोधनों के अनुसार करने की मंज़ूरी दी गई है।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश