
जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शहरों व गांवों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है और गांवों में हर संभव बुनियादी सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। वे आज 2 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से गांव बसी पुरानी से गांव नारा तक जाने वाली 4 किलोमीटर लंबी बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस सडक़ की चौड़ाई 14 फुट की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने पंजाब सरकार की ओर से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को नई मजबूती प्रदान करवाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि सभी सडक़ें भविष्य की जरुरतों के मद्देनजर पूरी गुणवत्ता अनुसार तैयार की जा रही हैं ताकि लोगों को आवागमन के दौरान किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से करोड़ों रुपयों की लागत से इन सडक़ों व गलियों के निर्माण का कार्य शुरु किया जा रहा है, इस लिए सडक़ निर्माण कार्य में अगर किसी तरह की कोताही सामने आई तो सख्त कार्रवाई क ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कि गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर पंजाब सरकार गंभीर है, जिसके लिए सरकार द्वारा गांवों में मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। इस मौके पर एक्सियन लोक निर्माण विभाग रजिंदर गोतरा, एस.डी.ओ. गुरमीत सिंह के अलावा गांवों के अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर