
जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पूरे प्रदेश में हर घर तक पीने वाला साफ पानी मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इस उद्देश्य को लेकर मुख्य मंत्री के निर्देशों पर प्रदेश के हर गांव तक पीने वाला साफ पानी पहुंचाया जा रहा है। वे आज होशियाारपुर के गांव रसूलपुर(नजदीक अज्जोवाल) में एक किलीमीटर लंबी वाटर सप्लाई पाईप लाइन डालने के कार्य की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस गांव के काफी घरों तक पीने वाला साफ पानी नहीं पहुंच पाया था, जिस कमी को आज पूरा कर दिया गया है। इस दौरान उनके साथ मेयर श्री सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी घर ऐसा नहीं छोड़ा जाएगा जिसे पीने वाले साफ पानी के लिए कहीं दूर जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के उन सीमावर्ती इलाकों जिन इलाकों की पिछली सरकारों ने कभी भी सुध नहीं ली वहां भी आर.ओ. लगाकर लोगों तक पीने वाला साफ पानी मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गांव-गांव जाकर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि लोगों को बुनियादी सुविधाएं समय पर मिल सके। इस मौके पर एक्सियन वाटर सप्लाई सिमरनजीत सिंह खांबा, संदीप ठाकुर, सुमन बहल, कमल कुमार, वरिंदर वैद व इलाके के अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी