August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब सरकार ने 18 जून से 30 सितम्बर 2020 तक सेवा केन्द्रों का समय में की तबदीली

Share news

जालंधर ब्रीज: तापमान में हुए वृद्धि , गर्म हवाएँ और कोविड -19 महामारी दौरान सेवा केन्द्रों में सामाजिक दूरी को बरकरार रखने के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने 18 जून से 30 सितम्बर 2020 तक सेवा केन्द्रों का समय प्रातःकाल 7.30 बजे के बाद दोपहर 3.30 बजे तक कर दिया गया है।

लोग हर तरह की सभी सेवाओं के लिए 8968593812 -13 पर संपर्क करके या कौवा एप पर मिलने का समय ले सकते हैं जिस के लिए सेवा केंद्र में समर्पित काउन्टर स्थापित किये गए हैं।    

इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि यह कदम इन दिनों में पड़ रही गर्मी को ध्यान में रखते उठाया गया है। उन्होनें कहा कि इससे सेवा केन्द्रों में सामाजिक दूरी की पालना को यकीनी बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होनें बताया कि दो काउन्टर टाईप -1सेवा केंद्र और एक काउन्टर टाईप -2और टाईप -3सेवा केंद्र में स्थापित किया गया है, और यदि समर्पित मिलने का सेवा केंद्र फ्री हुआ तो इसे आवेदकोंल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। श्री थोरी ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए टैंट और कुर्सियों का सेवा केंद्र के बाहर प्रबंध किया जायेगा।


Share news