
जालंधर ब्रीज:( फगवाड़ा हरीश भंडारी) पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू 2 जनवरी को विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के समर्थन में विशाल रैली करेंगे। यह रैली फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर स्थित मुख्य अनाज मंडी में सुबह 10 बजे से शुरु होगी। रैली को लेकर सभी तैयारियों को विधायक धालीवाल के देखरेख में पूरा किया गया है। रैली को लेकर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए विधायक धालीवाल ने कहा कि आज दो जनवरी को फगवाड़ा की अनाज मंडी में पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस रैली में कांग्रेसी नेता, वर्करों सहित भारी संख्या में शहर व गांव वासी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को पीपीसीसी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की होने वाली रैली बहुत अहम हैं। विधायक धालीवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे है और उनके पार्टी प्रधान बनने से जहां युवाओं में भारी जोश है, वहीं पंजाब की जनता भी उनके साथ है।
विधायक ने कहा कि 2 जनवरी की रैली को लेकर सभी कार्यकर्तााओं की डयूटी लगा दी गई और इसे सफल बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने रविवार को फगवाड़ा में पीपीसीसी प्रधान नवजोत सिंह सिूद्ध की होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। विधायक धालीवाल ने फगवाड़ा वासियों से इस रैली में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए इस रैली को सफल बनाने की अपील की है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी