
जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से माँग की है कि यू.के. से महान शहीद उधम सिंह की निजी वस्तुएं जिनमें उनकी पिस्तौल और निजी डायरी शामिल है, वापस लाने के लिए यू.के. की सरकार के साथ बातचीत की जाए।
केंद्रीय मंत्री को लिखे अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने उनको यह अपील की है कि यह मुद्दा यू.के. की सरकार के समक्ष उठाया जाए, जिससे आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा भारत इस शहीद और महान देशभक्त को अपनी श्रद्धाँजलि दे सके।
पत्र में मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है, ”आपको पता होगा कि इसी पिस्तौल से शहीद उधम सिंह ने जलियांवाला बाग़ में, जहाँ तत्कालीन पंजाब के लैफ्टिनैंट गवर्नर माइकल ओ’डवायर के आदेशों से सैंकड़ों ही निहत्थे और निर्दोष भारतीयों को गोलियों से भून दिया गया था, बिर्टिश हुकूमत द्वारा की गई घिनौनी कार्रवाई का बदला लिया था। यह वही पिस्तौल है जिससे शहीद उधम सिंह ने लंदन के कैक्सटन हॉल में माइकल ओ’डवायर को मारा था।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ”यह भी पता लगा है कि शहीद ऊधम सिंह एक निजी डायरी भी रखते थे, जिसको भारत वापस लाया जाना बहुत ज़रूरी है, जिससे देश के लोग इससे प्रेरणा ले सकें।”
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी