May 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नाबार्ड द्वारा पेयजल परियोजनाओं के लिए पंजाब को 446 करोड़ रुपये की मंजूरी

Share news

जालंधर ब्रीज: डॉ राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, पंजाब क्षेत्रीय कार्यालय ने बताया कि रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (आरआईडीएफ) के तहत 445.89 करोड़ रुपये की पांच पेयजल परियोजनाएं पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर और रूपनगर जिलों  के लिए मंजूर की गयी हैं। इन परियोजनाओं से घरेलू नल कनेक्शनों के माध्यम से 700 गांवों  की 10.39 लाख की ग्रामीण आबादी को  70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पेयजल मिल सकेगा ।  फिरोजपुर और फाजिल्का के गांवों में पानी में टीडीएस की  समस्या का सामना करना पड़ता है जबकि रूपनगर और होशियारपुर के गांवों में मौसमी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है । राज्य सरकार केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन के तहत उपलब्ध सहायता को आरआईडीएफ से जोड़कर राज्य की  बड़ी आबादी को  लाभ  प्रदान करवा रही है।

मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि इन परियोजनाओं के साथ राज्य में आरआईडीएफ की सहायता से 887.98 करोड़ रुपये की 392 पेयजल परियोजनाएं पंजाब सरकार के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने से 28.90 लाख  ग्रामीण आबादी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष के दौरान राज्य सरकार को पेयजल और मौजूदा सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त क्लास रूम के निर्माण के लिए 506 करोड़ रुपये की आरआईडीएफ सहायता से जुड़ी 3 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

डॉ सिवाच ने यह भी बताया कि अब तक आरआईडीएफ के तहत राज्य में कुल मिलाकर नाबार्ड ने 10,736.29 करोड़ रुपये की ग्रामीण आधारभूत संरचना के लिए परियोजनाओं को मंजूरी दी है और इनके लिए  राज्य सरकार को 7,602.76 करोड़ रुपये संवितरित किए गए हैं।


Share news

You may have missed