August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मुख्यमंत्री दफ्तर को भी ठेंगा दिखा रहे पुडा के अफसर

Share news

जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री रोजाना अपने भाषणों में जीरो टॉलरेंस की नीतियों का हवाला देते है परंतु पुडा जालंधर के अफसर इसकी कोई परवाह नहीं करते और धड़ल्ले से अवैध निर्माणों की झड़ी लगा दी है जिसमें मुख्य किरदार जालंधर पुडा में तैनात डिस्ट्रिक्ट टाऊन प्लानर रेगुलेटरी निभा रहा है।

ऐसा ही एक मामला कपूरथला रोड पर तैनात रिहायशी कॉलोनी में एक बड़ा कारखाने के शेड का निर्माण का काम करवाया जा रहा है और अफसर की दिलेरी की भी दात देनी पड़ेगी कि शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में की गई जिसमें मौके पर चल रहे निर्माण की तस्वीरें भी भेजी गई पर जिसका जवाब दिया गया की मौके पर निर्माण को रुकवा दिया गया है और शिकायत को फाइल कर दिया गया और साथ ही में निर्माणकर्ता को दिन रात काम चलवाकर शेड डलवा दिया गया है और साथ ही में यह अफसर इतना चालाक है कि शिकायतकर्ता को संभालने के लिए भी निर्माणकर्ता की जिम्मेवारी लगा दी ।

और सबसे हैरानीजनक बात जो इस विषय में सामने आई है कि यह अधिकारी शुक्रवार को बिना उच्चाधिकारियों से छुट्टी मंजूर करवाए बगैर स्टेशन छोड़ देता है और अपने कार्यालय के निचले अधिकारियों को बिना डेट डाले छुट्टी पकड़ा जाता है ताकि कोई गड़बड़ हो तो उसी समय उच्चाधिकारियों से छुट्टी मंजूर करवाली जाए और वह स्टेशन छोड़ने के बाद दिन रात काम चलवाकर निर्माणकर्ता को लाभ पहुंचाता है ।

जिस प्रकार नगर निगम का शातिर एटीपी पकड़ा गया उसी तरह पुडा का यह शातिर अधिकारी कब पकड़ा जाएगा देखना होगा आने वाले दिनों में और सूत्रों के हवाले से जो सूचना मिली है कि यह भ्रष्टाचार के पैसों से करोड़ों रुपया की बेनामी संपति बना चुका है यह सब जांच का विषय है अब देखते है की प्रशासन इस पर स्वतः संज्ञान कार्रवाई कब लेता है और लोगों को इस भ्रष्ट शातिर अफसरों से निजात कब दिलवाएगा जो एक माफिया का रूप धारण कर चुका है ।


Share news