
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की तरफ से युवाओं को रोज़गार प्रदान करने और स्व रोज़गार के काबिल बनाने के उद्देश्य के साथ आई.के. गुजराल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी में मेगा रोज़गार मेला 30 नवंबर को लगाया जा रहा है।राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने युवाओं को मेगा रोज़गार मेले का अधिक से अधिक लाभ लेने का न्योता देते हुए कहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से इस रोज़गार मेले दौरान युवाओं को स्व रोज़गार के काबिल बनाने के लिए सरल तरीको के साथ लोन देने की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्व रोज़गार के लिए 10 एजेंसियाँ और रोज़गार देने के लिए 56 नामी कंपनियाँ भाग ले रही हैं।उन्होंने कहा कि आम तौर पर अपना काम धंधा शुरू करने के लिए अक्सर वित्तीय मुश्किलें सामने आतीं हैं, जिस कारण पंजाब सरकार और भारत की बहुत सी योजनाओं के अंतर्गत स्व -रोज़गार के लिए सब्सिडी वाला कर्ज़ लिया जा सकता है।
ज़िक्रयोग्य है कि ज़िला उद्योग केंद्र, कपूरथला अधीन चल रही प्रधान मंत्री रोज़गार जन्म प्रोगराम योजना अधीन 50 हज़ार से 10 लाख तक का कर्ज़ लिया सकता है। बैंकों में चल रही मुद्रा स्कीम अधीन 50 कर्ज़ ले कर अपना काम शुरू किया जा सकता है। ऐस.सी निगम और बैकफिंको विभाग की स्कीमों अधीन कर्ज़ लिया सकता है।
इस के इलावा डेयरी विभाग की स्कीमों अधीन डेरी फार्मिंग, मछली विभाग की स्कीमों अधीन मछली पालन, बाग़बानी विभाग की स्कीमों के अंतर्गत कर्ज़ प्राप्त करके अपना काम धंधा शुरू किया जा सकता है।डिप्टी कमिश्नर कपूरथला दीप्ति उप्पल ने कहा कि मेगा रोज़गार मेलो के लिए पुख़्ता तैयारियाँ की गई हैं, जिस दौरान सैंकड़े विद्यार्थियों की चयन अलग -अलग पदो के लिए नामी कंपनियाँ की तरफ से किया जायेगा । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मौके पर आ कर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी