
जालंधर ब्रीज: पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग के दखल के बाद पंजाब राज पावर कोरर्पोशन लिम. की महिला कर्मचारी को डिम डेट से तरक्की का लाभ मिल गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपरसन तेजिन्दर कौर ने बताया कि पंजाब राज पावर कोरर्पोशन लिम. की महिला कर्मचारी बलजिन्दर कौर ने आयोग को शिकायत की थी कि उससे जूनियर कर्मचारियों को विभाग की तरफ से तरक्की दे दी गई है और उसकी तरफ से कई बार उच्च अधिकारियों के साथ पत्राचार करने के उपरांत भी तरक्की के बनते लाभ से न सिर्फ वंचित रखा जा रहा है बल्कि उससे जूनियर कर्मचारी को भी तरक्की दे दी गई। इस पर कार्यवाही करते हुये आयोग की तरफ से मामले की जांच की गई और पंजाब राज पावर कोरर्पोशन लिम. को हिदायत की गई कि बलजिन्दर कौर को डिम डेट सभी लाभ दिए जाएँ जिस पर पीएसपीसीएल की तरफ से पत्र जारी करके महिला कर्मचारी को सभी लाभ दे दिए गए हैं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी