August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

आज डिप्टी कमिश्नर दफ़्तर के बाहर कैप्टन सरकार के खिलाफ किया गया प्रदर्शन

Share news

फोटोग्राफर रवि

वीडियो के लिए यहाँ क्लिक करे ☝️

जालंधर ब्रीज:यु टी मुलाज़िम और पेंशनर साँझा फ्रंट पंजाब मुलाजमों और पेंशनरों ने काले झंडे और काले मास्क लगा कर कैप्टन सरकार के किये हुए झूठे वादों का घड़ा फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया ।

उन्होंने कैप्टन सरकार से सवाल किया अगर अपनी मांगो को लेकर और जो वादे पंजाब सरकार द्वारा किये गए है उसका विरोध करना गैर कानूनी है तो जब एक बस में 52 लोग एक साथ सफ़र करते है तो वो पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई निति जिसमें 5 से अधिक लोग इकठे नहीं हो सकते कैसे जायज़ है ।

कैप्टन सरकार द्वारा जो वादे आम जनता ओर सरकारी मुलाजमों और पेंशनरों को किए गए थे उन्होंने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया पंजाब सरकार द्वारा जल विभाग महकमे में 8657 पोस्टो को खत्म कर दिया है जिस में 1843 मुलाज़िम अभी सेवा कर रहे है उनका रोजगार भी किसी वक़्त छिना जा सकता है ।

इस तरह रोष पर्दर्शन कर रहे लोगो ने मांग की पंजाब में नए रखे जाने वाले मुलाजमों के वेतन को लेकर पंजाब सरकार जो केंद्र द्वारा दिए गए पे स्केल लागु करने जा रही है वह उन्हें कभी मंज़ूर नहीं है उन्होंने कागज़ पाड़ कर अपना रोष पर्दशन किया इसके साथ उन्होंने ने कहा मिड-डे-मिल के वर्करो को 3000/रूपये के हिसाब से मई ओर जून का वेतन तुरंत दिया जाए।

इस रोष पर्दर्शन की अगुवाई गोबिंद कुमार,मुलख राज,हरमनजोत सिंह अहलुवालिआ,सुखविंदर सिंह मकड़,बलवीर भगत,राजीव कुमार,इन्दर जीत,जागीर सिंह,खेमराज सिंह ओर अन्य साथी मोजूद थे।


Share news