August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “रक्षाबंधन” के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Share news

जालंधर ब्रीज: मूल चन्द पंवार, महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, चण्डीगढ के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 08/08/2022 को ग्रुप केन्द्र सोनीपत, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सोनीपत (हरियाणा) मैन्स क्लब में मनिन्दर सिंह ‘सनी’ के सौजन्य से “ रक्षाबंधन” के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य में गन्नौर, सोनीपत स्थित डी.ए.वी स्कूल, में पढ रहे बच्चों को आमंत्रित किया गया ।

रंक्षा बंधन त्योहार के अंतर्गत ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सोनीपत में महेन्द्र कुमार, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र सोनीपत तथा प्रमाल सिंह, कमाण्डेंट, ग्रुप केन्द्र सोनीपत की देख-रेख में इस ग्रुप केन्द्र में तैनात अधिकारियों/जवानों/कैंप परिसर में रह रहे परिवारों व डी.ए.वी. स्कूल के स्टॉफ व बच्चो ने बढ-चढकर हिस्सा लिया एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

यह कार्यक्रम मनिन्दर सिंह सनी, शंकर लाल सहगल प्राचार्य, डी.ए.वी स्कूल व ग्रुप केन्द्र के.रि.पु.बल सोनीपत के सभी अधिकारीगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया । भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा सभी अधिकारियों, जवानों की कलाई पर प्यार व सुरक्षा का प्रतीक पवित्र धागा बांधा गया ।

इस अवसर पर महेन्द्र कुमार, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, सोनीपत ने सभी अधिकारियों/जवानों/परिवार व स्कूल के बच्चों को रक्षाबंधन के त्योहार का महत्व समझाया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी बच्चों प्राचार्य व अध्यापकगणों को धन्यवाद दिया ।


Share news

You may have missed