August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पशुओं में लम्पी स्किन रोग को रोकने के लिए 1933 खुराके तहसील स्तर पर बाँटी

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर कपूरथला विशेष सारंगल ने कहा है कि पशुओं और विशेषकर गायों में पाए गए लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार की और से प्राप्त 1933 खुराकों की आपूर्ति तहसील स्तर पर स्पलाई की गई है ।

आज उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ इस बीमारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों को बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पशुपालन विभाग और पशु चिकित्सकों की विशेष टीमों द्वारा गांवों और डेयरियों का दौरा किया जा रहा है और आवश्यकता के अनुसार मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।

डिप्टी कमिशनर ने पशुपालन विभाग को गाँव स्तर पर संपर्क कर पशुओं में इस रोग के लक्षण, मूलभूत रोकथाम आदि के बारे में लोगों को तत्काल जानकारी देने को कहा। उल्लेखनीय है कि पशुपालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 72682 गायें है, जिनमें से 737 लंपी स्किन के मामले सामने आ चुके है। रिपोर्ट किए गए मामलों में से, 212 गाय पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है, जबकि 525 का इलाज चल रहा है। पशुपालन विभाग के डिप्टी डायकैक्टर गुरशरणजीत सिंह ने बताया कि लंपी स्किन पशुओं में से 36 नमूने लेकर आगे की जांच के लिए एनडीडीएल जालंधर भेजे गए है।


Share news

You may have missed