August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज: अब तक की प्रगति

Share news

जालंधर ब्रीज: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 33 करोड़ से भी अधिक गरीबों को 31,235  करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली

10,025  करोड़ रुपये कुल 20.05  करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को दिए गए

1405 करोड़ रुपये लगभग 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और दिव्‍यांगजनों को दिए गए

पीएम-किसान की पहली किस्त: 16,146  करोड़ रुपये कुल 8 करोड़ किसानों को हस्तांतरित किए गए  

ईपीएफ में अंशदान के रूप में 162 करोड़ रुपये 68,775 प्रतिष्ठानों में हस्तांतरित किए गए, 10.6 लाख कर्मचारी लाभान्वित हुए  

2.17 करोड़ भवन और निर्माण श्रमिकों को 3497 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्‍न योजना के तहत 39.27  करोड़ लाभार्थियों को खाद्यान्न का मुफ्त राशन वितरित किया गया

1,09,227 मीट्रिक टन दलहन विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में भेजी गई

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: 2.66 करोड़ मुफ्त उज्ज्वला सिलेंडर वितरित किए गए


Share news