
जालंधर ब्रीज: श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के अवसर पर 13वीं प्रभातफेरी अनिल सेठ व सुनील सेठ के निवास स्थान मॉडल टाउन से निकाली गई । सुबह संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, विजय सगड़, मनोज कौशल और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया। श्री केवल कृष्ण जी ने बताया कि जो मनुष्य भगवान का भजन करते हैं, वह अपना जीवन निर्वाह करने के लिए किसी भी परिस्थिति में दूसरों को दुख नहीं देते । कभी भी अपने सम्मान की इच्छा नहीं करते और दूसरों को सम्मान देते है ।
पंडित अजय शर्मा, मुनीश सिक्का, विक्रम मलहन, पम्मी तलवाड़, नरेंद्र कांसरा, धर्मिंदर कांसरा ने अपने निवास पर प्रभात फेरी पर पुष्पवर्षा करते हुए सभी भक्तों का स्वागत किया । जय राधा माधव जय कुंज बिहारी, गोविंद हरे गोपाल हरे, गौर हरि बोलो भाई गौर हरि बोलो भाई, हरि बोल- हरि बोल और हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन करते हुए सभी भक्त नृत्य संकीर्तन करते हुए का रहे थे ।
30 अक्टूबर की प्रभात फेरी संजीव वर्मा के निवास स्थान मॉडल हाउस व 31 अक्टूबर की प्रभात फेरी प्रवेश गुप्ता के निवास स्थान रेडिसन एनक्लेव से आरंभ होगी।
प्रभातफेरी में टी एल गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, दीपक जुल्का, गोपाल भंडारी, अभिनंदन सेठ, अर्जुन सेठ, निमाई सेठ मंगत राम, मानव गुप्ता, विकास ठुकराल, यश गुप्ता, ललित अरोड़ा, विनीत अरोड़ा, प्रवेश गुप्ता, नगीन चंद सलवान, गगन चोपड़ा, विवेक खत्री, नितीश शर्मा, राजेश खन्ना, राजीव सग्गड़, ललित चड्ढा, अजय अग्रवाल, रामदेव वर्मा, संदीप चोपड़ा, सुमित बंसल, ओम भंडारी, राजीव ढींगरा, हेमंत थापर, घनशाम राय, प्रेम चोपड़ा, करणवीर, ललित अरोड़ा, राजन गुप्ता, संजीव खन्ना, नीरज कोहली, रजिंदर लूथरा, गौर, वैभव, यांकिल कोहली, व अन्य शामिल हुए ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी