
फोटोग्राफर रवि
जालंधर ब्रीज: पुलिस डिवीज़न नंबर 4 ने चोरी की वारदात को एक दिन में ही सुलझाया और बताया सिविल हस्पताल में तिथि 18-08-2020 को तकरीबन वक़्त सुबह 9 बजे बच्चा वार्ड की पार्किंग में से एक्टिवा नंबर पी बी 08 ए वाई 1698 चोरी होने का मामला सामने आया वहीँ एक्टिवा के मालिक अम्बा दत्त पुत्र हरी दत्त लिखारी वासी सिविल हस्पताल कॉलोनी जालंधर ने पुलिस को बताया की वह अपनी एक्टिवा को पार्किंग में लगा कर अंदर गया जब वह बाहर आया तो उसकी एक्टिवा वहां पार्किंग में मौजूद नहीं थी ।
ए एस आई सुरिन्दर पाल ने उसके बयानों के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया और तफ्तीश दौरान अश्वनी कुमार पुत्र सोहन लाल वासी संतपुरा सुल्तानपुर कपूरथला और बलविंदर सिंह(बिट्टू )पुत्र मोहन सिंह वासी 244/1 मुहबत नगर पुलिस डिवीज़न कपूरथला के पास से चोरी हुई 2 एक्टिवा नंबर पी बी 08 ए वाई 1698 और पी बी 08 ई जे 8718 चोरी हुई एक्टिवा बरामद की गई और दोनों को गिरफ्तार किया गया ।
More Stories
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया