August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

थाना पांच की पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Share news

जालंधर ब्रीज: (रवि ) थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सविता पत्नी अजय कुमार निवासी शिवनगर ने ए.एस.आई मोहनलाल को बताया कि वह आंखों के अरोड़ा अस्पताल में काम करती है। वह 3 अप्रैल को तकरीबन 8:30 पर वह अपना फोन सुनते हुए अड्डा बस्ती शेख पहुंची तो एक लड़का आया जो उसका ओप्पो का फोन छीन कर फरार हो गया


सविता रानी के बयान के आधार पर ए.एस.आई मोहनलाल की तरफ से थाना पांच में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई जिस दौरान आरोपी सूरज उर्फ बोबी निवासी गांव आइयां थाना टांडा जिला होशियारपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से छिना गया मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड ली गई है ताकि उससे आगे की पूछताछ कर और वारदातों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।


Share news

You may have missed