
जालंधर ब्रीज:(रवि) जालंधर शहर में द्र्डे सट्टे और अवैध लॉटरी का कारोबार करने वाले लोगों पर चंडीगढ़ से आई स्पेशल टीम और जिला पुलिस ने रेड कर कार्यवाही की है। पुलिस ने 7 से लेकर 8 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और छह दुकानों को बंद करवा दिया गया है।एसीपी निर्मल सिंह ने बताया डीजीपी पंजाब के आदेश पर जालंधर के विभिन्न इलाकों में रेड की जा रही है। उन्होंने बताया जो लोग अवैध लॉटरी और दड़े सट्टे का कारोबार करते हैं उन पर नकेल क्स्नी शुरू कर दी है। लंबा पिंड चौक स्थित पांच से 6 दुकानें बंद करवा कर 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है और जिसकी जांच अभी जारी है।
More Stories
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ
रिश्वत लेने के आरोप में विजीलैंस ब्यूरो ने कानूनगो को किया गिरफ़्तार