
जालंधर ब्रीज:
किदरे छम – छम पैंदिया कणीयाँ,
किदरे धुप मारे चमकारे ।
पला च कालियाँ घटावा चड़ आवण,
झट उड़ जान दूर किनारे ।
आओ सखिओ वेख लवो,
इह हन सावन माह दे नजारे ।
धीयां बैन हो के इकठियाँ,
पिंगा ते रल मिल लेण हुलारे ।
सज विहाइयाँ पेके आइयां,
कई मानदियां खुशियाँ घर सोहरे ।
जीना दे दिलबर दूर गए परदेसी,
उह चित हौला करके करन गुजारे ।
हर पासे छाई हरिआली,
गुलजारां लागियाँ पारे चारे ।
माल पुडे ते बनन पकवान,
भांत भांत दे घरां विच सारे ।
इक सुरताल च पेंदा गिदा,
जिस दी सिफ़त होवे चारे -पासे ।
गुरमितों दा वेखन नू गिदा,
कई भूखे भाने फिरन विचारे ।
फ़कीरा करे अरदास रबा ,
आवे हर साल सावन खुशियाँ ले चफेरे ।
गुरलीन कौर करतारपुर
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी