August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

प्रधानमंत्री नई दिल्ली में अपने आवास पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ तीन द्विपक्षीय बैठकें करेंगे

Share news

जालंधर ब्रीज: एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी ने बताया है कि वह आज शाम नई दिल्ली में अपने आवास पर मॉरीशस के प्रधानमंत्रीप्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्रीशेख हसीना और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपतिजो बाइडेन के साथ तीन द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

श्री मोदी ने यह भी कहा कि इन बैठकों से इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने तथा विकासात्मक सहयोग को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

“आज शाम, मैं अपने आवास पर होने वाली तीन द्विपक्षीय बैठकों के लिए उत्सुक हूं। मैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री @कुमारजगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और @POTUS @JoeBidenसे मुलाकात करूंगा। इन बैठकों से इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने तथा विकासात्मक सहयोग को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा।”


Share news

You may have missed