
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ़ द मैच यजस शर्मा के शानदार अवजीत शतक [ 107 रन नॉट आउट सिर्फ 43 बॉल 16 /4 5 /6 ] सार्थक पल 53 नॉट आउट लक्ष्य सेहरावत 4 /21 विवान जिंदल 2 /25 अंश मंडवाल 2 /23 के शानदार खेल की मदद से प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी ने स्किल्ज़ स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स नॉएडा में खेले जा रहे आल इंडिया सिक्स स्किल्ज़ युथ अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में आशीष नेहरा क्रिकट अकादमी को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से ईशान जैन ने शानदार 44 रन बनाये आशीष नेहरा अकादमी == 166 आल आउट इन 39 ईशान जैन 44 दक्ष 33 विवान जिंदल 2 /25 अंश मंडवाल 2 /23 प्लेयर्स अकादमी == 171 रन बिना विकेट खोये 15 ओवर में यजस शर्मा 107 नॉट आउट सार्थक पाल 53 नॉट आउट
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना