
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की मुहिम के तहत जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो द्वारा 20 मार्च को सी-पाइट कैंप, तलवाड़ा में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में कई नामी कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें सोनालिका ट्रैक्टर, डिस्टिल्ड एजुकेशन कंपनी फॉर सोनालिका, रेक्सा सिक्योरिटी, एल.आई.सी., वर्धमान टेक्सटाइल, जी.एन.ए. जमालपुर, एल एंड टी फाइनेंस, एक्सिस बैंक (एन.आई.आई.टी.) और होशियारपुर ऑटोमोबाइल्स आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आई.टी.आई. डिप्लोमा और बी.टेक. शैक्षणिक योग्यता रखने वाले (लड़के और लड़कियां दोनों) उम्मीदवारों की 11,000/- से 21,000/- रुपए प्रति माह वेतन पर भर्ती की जाएगी।
गौरतलब है कि उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च को सुबह 10:00 बजे सी-पाइट कैंप, तलवाड़ा पहुंचकर इस प्लेसमेंट कैंप का लाभ हासिल कर सकते हैं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी