
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच पीयूष दुरेजा की घातक गेंदबाजी 4/38 और आकाश यादव की शानदार बल्लेबाजी [ 84 रन सिर्फ 90 गेंद 10/4 3/६ ] मोहम्मद कैफ 62 रन यश चंदेला 38 मयंक चौधरी 33 ध्रुव शर्मा 2/45 प्रियांशु 2/29 के शानदार खेल की मदद से लाला राम चरण अग्रवाल क्रिकेट क्लब ने स्किल्ज़ क्रिकेट स्टेडियम नोएडा में खेले जा रहे 6वें स्किल्ज़ यूथ कप अंडर 19 क्रिकेट कप में इंडिया पावर को 75 रन से हराकर चार अंक हासिल किये पराजित टीम की और से ओम तिरपति 46 दक्ष बर्मन 38 नाबाद रजत सिंह २८ सतीश 3/31 विक्की कोहली 2/40 अभिषेक 2/४१ का खेल शानदार रहा पर अपनी टीम जीत न दिला सके मैन ऑफ द मैच पीयूष दुरेजा को एक्स अंडर 19 इंडिया प्लेयर हर्ष गौतम जी ने दिया
लाला राम चरण अग्रवाल क्लब == 263 40 ओवर में ऑल आउट अक्षय यादव 84 मोहम्मद कैफ 62 रन यश चंदेला 38 मयंक चौधरी 33 सतीश 3/31 विक्की कोहली 2/40 अभिषेक 2/41
इंडिया पावर === 188 40 ओवर में 9 विकेट पर ओम तिरपति 46 दक्ष बर्मन 38 नाबाद रजत सिंह 28 पीयूष दुरेजा 4/38 ध्रुव शर्मा 2/45 प्रियांशु 2/29
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना