August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पीआईबी शिमला ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया

Share news

जालंधर ब्रीज: कुल्लू जिला के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों की शंकाओं और प्रशनों के स्पष्टीकरण और इनके समाधान के प्रसार के लिए मीडिया से निरंतर बातचीत करने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि के रूप में कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में पीआईबी शिमला द्वारा आयोजित एक ग्रामीण मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” को संबोधित करते हुए, उन्होंने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), और राज्य सूचना व जनसम्पर्क विभाग और मीडियाकर्मियों से स्थानीय प्रशासन की सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रसार द्वारा आम जनता तक पहुंचाने में मदद करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को जमीनी स्तर पर लोगों तक सरल भाषा में पहुंचना होगा और इस दिशा में मीडिया की भूमिका अहम है।

गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं परंतु सही मायनों में लोगों को हर योजना की जानकारी नहीं है । उन्होंने कहा कि हालांकि सोशल मीडिया और इंटरनेट जैसे माध्यम योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन सभी लोग योजनाओं का विवरण जानने के लिए तकनीकी सर्वेक्षण नहीं कर रहे हैं। उपायुक्त ने आगे कहा कि मीडिया प्रशासन को जनता तक पहुंचाने में मदद कर सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी ने निस्संदेह कुछ हद तक धोखाधड़ी की जांच करने में हमारी मदद की है लेकिन फिर भी हमें धोखाधड़ी की जांच के लिए एक बहुत मजबूत शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करने की आवश्यकता है ताकि यह वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे।

हितेश रावत, उप निदेशक, पीआईबी, चंडीगढ़ ने क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर पर फर्जी खबरों की जांच के लिए मजबूत तथ्य जांच प्रणाली स्थापित करने पर जोर दिया।

“वार्तालाप” के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पीआईबी और मीडिया इकाइयों के कामकाज के बारे में बोलते हुए, रावत ने कहा कि राज्य सूचना और जनसम्पर्क अधिकारियों को पीआईबी के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि जनता के बीच सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी का व्यापक प्रसार किया जा सके।

रावत ने केंद्र सरकार के जनसंपर्क तंत्र के कामकाज के बारे में बात करते हुए “वार्तालाप” के आयोजन के उद्देश्य का वर्णन भी किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कुल्लू, डॉ सुशील चंद्रा ने “वार्तालाप” के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और कुल्लू में स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तार से बात की।

विवेक शर्मा, विकास अधिकारी, हिमाचल प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड ने “वार्तालाप” के दौरान “प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम” के बारे में चर्चा की।

विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय के हस्तशिल्प सेवा केंद्र के सहायक निदेशक संतोष आनंद ने “राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम” पर व्याख्यान दिया।

जिला जनसंपर्क अधिकारी कुल्लू, श्री प्रेम ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि पहले कुछेक ही  सरकारी योजनाएं थीं लेकिन आजकल बहुत सारी योजनाएं हैं और इन सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर ले जाना है जिसमें सरकारी जनसंपर्क प्रणाली और मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल उन्नत तकनीक व आसान पहुंच के साथ प्रत्येक नागरिक एक रिपोर्टर बन गया है जो प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने के लिए समय पर सचेत कर सकता है।

संवाद सत्र के दौरान सरकारी योजनाओं और पीआईबी के कामकाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में विभिन्न मीडीया के 30 से अधिक पत्रकारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । मीडीया आउटरीच कार्यक्रम के एक भाग के रूप में पीआईबी शिमला ने “वार्तालाप” का आयोजन किया।

तारिक अहमद राठेर, उप निदेशक, पीआईबी शिमला ने कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन किया, जबकि सुखचैन सिंह, सहायक निदेशक पीआईबी शिमला ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

वार्तालाप का मुख्य उद्देश्य प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर कार्यरत पत्रकारों में क्षमता निर्माण करना है। साथ ही, पीआईबी के माध्यम से मीडिया तक सूचना प्रवाह की एक अधिक प्रभावी प्रणाली विकसित करना और विभिन्न मामलों पर उनकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया प्राप्त करना भी वार्तालाप का उद्देश्य है ।

‘वार्तालाप’ का उद्देश्य पीआईबी के क्षेत्रीय और शाखा कार्यालयों और जिला और उप-जिला स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है ताकि पीआईबी विज्ञप्ति और अन्य सामग्री उन्हें सीधे ही उपलब्ध कराई जा सके। ‘वार्तालाप’ का एक अन्य पहलू जमीनी स्तर पर काम कर रहे मीडियाकर्मियों को पीआईबी और भारत सरकार के सूचना प्रसार तंत्र के बारे में भी परिचित कराना है।


Share news