May 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

लंबित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए: जय कृष्ण सिंह रौड़ी

Share news

पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने आज स्थानीय जिला प्रशासनिक परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर निकास कुमार सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने विधानसभा हल्का गढ़शंकर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गति को तेज किया जाए ताकि जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक सुचारू रूप से पहुंचे, जिससे वे इन योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें। डिप्टी स्पीकर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग तथा जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उनके प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में हर कच्चे घर को पक्का करना और निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल है।

डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न गांवों में होने वाले विकास कार्यों की विस्तृत योजना तैयार की जाए ताकि इन कार्यों के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता जारी कर जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती गांवों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और इन क्षेत्रों में हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में विकास के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जाएगा, जिसके लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा गढ़शंकर मार्केट कमेटी के चेयरमैन बलदीप सिंह, ओ.एस.डी. चरणजीत सिंह चन्नी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Share news

You may have missed