August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ

Share news

6 से 8 अगस्त तक छात्रों, शिक्षकों और आस-पास के निवासियों के लिए उपलब्ध होगी सुविधा

जालंधर ब्रीज: नागरिकों की सुविधा के लिए एक पहल के तहत, क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ्तर, जालंधर, आई. के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कपूरथला में अपनी पासपोर्ट सेवा आर.पी.ओ. मोबाइल वैन तैनात कर रहा है ताकि यूनिवर्सिटी और आस-पास के क्षेत्रों के छात्रों, शिक्षकों और निवासियों के लिए पासपोर्ट आवेदन सेवाओं को सुव्यवस्थित किया जा सके।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री यशपाल ने बताया कि यह मोबाइल वैन 6 से 8 अगस्त, 2025 तक यूनिवर्सिटी कैम्पस के एंट्री गेट पर तैनात रहेगी, जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को पासपोर्ट दफ्तर जाए बिना ही पासपोर्ट संबंधी सेवाएँ प्राप्त करने में सुविधा होगी।

इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर और आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। इस पहल का उद्देश्य पासपोर्ट सेवाओं को उन लोगों, विशेषकर छात्रों और फैकल्टी मेंबर की पहुंच के करीब लाना है, जिन्हें पासपोर्ट दफ्तर तक आने-जाने में कठिनाई होती है। मोबाइल वैन मौके पर ही आवेदन स्वीकार करेगी और दस्तावेज़ प्रक्रिया को सरल बनाएगी।


Share news

You may have missed