
जालंधर ब्रीज: जालंधर ,कर्मचारी भविष्य निधि संघठन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर के रीजनल कमिश्नर सुनिल कुमार यादव ने बताया कि देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव ‘ को मनाने की श्रृंखला के अंतर्गत पी. एफ. विभाग जालंधर द्वारा पौधारोपण की मुहिम चलाई जा रही है और इस मुहिम के अंतर्गत पी. एफ. ऑफिस द्वारा सरकारी जूनियर मॉडल स्कूल, लाडोवाली रोड मे पौधारोपण किया गया जिसमे फलो और फूलो के पौधे लगाये गए। रीजनल कमिश्नर सुनिल कुमार यादव ने बताया कि वृक्ष धरती का आभूषण है और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें नियमित पौधारोपण करना चाहिए और धरती को हरा-भरा बनाने में हमें अपना योगदान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि हम रोजाना वातावरण से ऑक्सीजन तो लेते हैं, लेकिन बदले में ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों को ही काटते हैं।उन्होंने कहा कि मानूसन का समय पौधारोपण के लिए सबसे उचित होता है इसलिए सभी को कम से कम एक पोधा तो जरुर लगाना चाहिए और उस पौधे को नियमित पानी देकर सींचना भी चाहिए ।
रीजनल कमिश्नर निशांत यादव ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को संकल्प लेना चाहिए कि अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरुर लगाये। हम सभी को स्वच्छ जलवायु के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और यह पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रीजनल कमिश्नर सुनिल कुमार यादव, रीजनल कमिश्नर निशांत यादव, सहायक कमिश्नर जशनदीप कौर, पंकज सरपाल और प्रिंसिपल मनिंदर कौर उपस्थित थे।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर