
जालंधर ब्रीज: एकीकृत संचार एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो हिसार द्वारा महाग्राम पंचायत भिडूकी तथा शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एन. वी. एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिडूकी ,एस.वी.एन. स्कूल भिडूकी, भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स पलवल तथा कपूर सिंह जन चेतना मंच भिडूकी सहयोगी संस्था के रूप में सहभागी रहे।
श्रमदान में भिडूकी की सरपंच शशि बाला मुख्य सेवादार के रूप में उपस्थिति रहीं। उन्होंने बताया कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी हम स्वस्थ रहेंगे।
एन. वी. एन. स्कूल की प्राचार्या कुसुम चौधरी ने कहा कि हमें साफ- सफाई की ओर ज्यादा ध्यानाकर्षण करना होगा क्योंकि बीमारियों का मूल कारण गंदगी है। वर्तमान समय में हमें स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ना होगा। भारत स्काउट एंड गाइड्स के जिला संयोजक विष्णु गौड ने कहा कि समाजिक, शारीरिक तथा मानसिक स्वच्छता को धारण करने वाला स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। एस.वी.एन. स्कूल भिडूकी के प्रबन्धक वीर सिंह ने भी उपस्थित विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दौलत राम ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे तथा साल में 100 घंटे श्रमदान का संकल्प लेना चाहिए। श्रमदान की शुरुआत हमें अपने घर तथा आस- पड़ौस से ही करनी चाहिए। इस अवसर पर ग्राम भिडूकी में सार्वजनिक स्थानों पर उपयोग के लिए कूड़ेदान भी वितरित किए गए।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी