August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीने वाले पानी की पुनः बहाली के लिए तुरंत कार्रवाई का के आदेश

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कपूरथला कैप्टन करनैल सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अमरप्रीत कौर संधू ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पीने वाले पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

आज जिला प्रबंधकी कॉम्प्लेक् के मीटिंग हॉल में मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपों से पीने वाले पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां पर्याप्त मात्रा में पीने वाले पानी के टैंकर भेजे जाएं।

उन्होंने जल सप्लाई अधिकारियों से कहा कि यदि पीने वाले पानी की पाइपें खराब हो चुकी हैं तो प्राथमिकता के आधार पर नये पाइप लगाकर उन्हें चालू किया जाये।

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित होने के कारण जहां पानी की मोटरें नहीं चल रही हैं, वहां बिजली बहाल की जाये, ताकि लोगों को पानी की किसी प्रकार की समस्या ना हो।

उन्होंने कहा कि पीने वाले पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान की निगरानी जल सप्लाई विभाग स्वयं करें ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीने वाले पानी की सप्लाई पुनः बहाल की जा सके।

इस अवसर पर सिविल सर्जन कपूरथला, कार्यकारी इंजीनियर सेनिटेशन एवं जल सप्लाई, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कारज साधक अधिकारी नगर कौंसिल सुल्तानपुर लोधी, कारज साधक अधिकारी नगर पंचायत ढिलवां, बेगोवाल, नडाला और भुलत्थ क् अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


Share news

You may have missed