May 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नौकरी तलाश रहे नौजवानों और नियोक्ताओं के लिए ऑनलाइन सेवाएं शुरू

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार ने कोविड महामारी के मद्देनजऱ घर-घर रोजग़ार और करोबार मिशन को डिजिटल माध्यम के द्वारा चलाने का फ़ैसला किया है। आज यहाँ इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए रोजग़ार सृजन एवं कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने और लॉकडाउन की बन्दिशों में ढील के साथ नौकरी तलाश रहे नौजवानों और नियोक्ताओं (काम देने वाले) दोनों को लाभ देने के लिए रोजग़ार सृजन और कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के लिए और ज्य़ादा सक्रिय पहुँच अपनाने की ज़रूरत है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने डी.बी.ई.ईज़ के द्वारा ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने का फ़ैसला लिया है।

मंत्री ने बताया कि हरेक जि़ले के डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो ऑफ एम्प्लायमैंट एंड एंटरप्राइज़ ने नौकरियाँ तलाश रहे पढ़े-लिखे / कम पढ़े-लिखे बेरोजग़ार नौजवानों की रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन वैब लिंक शुरू किया है। इसी तरह काम के लिए कर्मचारियों की खोज कर रहे नियोक्ताओंं की रजिस्ट्रेशन के लिए भी वैब लिंक तैयार किया गया है। उन्होंने बताया बीडीपीओज़, सरपंचों, पंचायत सचिवों आदि द्वारा घोषणाओं के साथ शिक्षा / तकनीकी संस्था, सी.एस.सी / वी.एल.ई.एस. के ज़रिये नौकरी तलाश रहे नौजवानों तक पहुँच की जा रही है। इसी तरह उद्योग, श्रम, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, सहकारिता, रक्षा कल्याण विभाग के सहयोग से रोजग़ारदाताओं की खोज की जा रही है। श्री चन्नी ने आगे कहा कि इसी तरह विभाग हर जि़ले के बेरोजग़ार नौजवानों को स्वै-रोजग़ार सम्बन्धी ऑनलाइन सहायता भी प्रदान कर रहा है और स्वै-रोजग़ार की तलाश कर रहे बेरोजग़ारों की रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक तैयार किया गया है।

यह लिंक जि़ले में चल रही लोन स्कीमों में आवेदनकत्र्ता की रुचि रजिस्टर करने की सुविधा प्रदान करता है। इन स्कीमों में भारत सरकार, पंजाब सरकार और लीड बैंक की स्वै-रोजग़ार स्कीमें शामिल हैं। रोजग़ार सृजन और कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव श्री राहुल तिवाड़ी ने रोजग़ार सृजन और कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग की ऑनलाइन पहलकदमियों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि डीबीईईज़ ने नौकरी के लिए सहायता, कॅरियर काऊंसलिंग, स्वै-रोजग़ार, मैनुअल रजिस्ट्रेशन और पूछताछ के लिए एक मोबाइल हेल्पलाइन भी शुरू की है। उक्त व्यक्ति सरकारी कामकाज के दिनों के दौरान प्रात:काल 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच जि़ला या मुख्य कार्यालय की हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि नौकरियाँ तलाश रहे नौजवान सरकारी और निजी नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए www.pgrkam.com पर भी रजिस्टर कर सकते हैं और अपनी प्रोफाईल तैयार कर सकते हैं।  


Share news

You may have missed