
जालंधर ब्रीज: जालंधर इंडियन डेंटल एसोसिएशन की तरफ़ से 30 अप्रैल 2023 को एक दिवसीय डेंटल सैमीनार करवाया गया। यह सैमीनार अपकेरा कंपनी के साथ मिलकर किया गया जिसमें 150 के ऊपर डेंटल सर्जन्स ने हिस्सा लिया ।
यह प्रोग्राम इंडियन डेंटल एसोसिएशन जालंधर के प्रेज़िडेंट डॉ. अजय बिबरा की देख रेख में करवाया गया मंच का संचालन डॉ मनमोहित सिंह सेक्रेटरी आईडीए जालंधर द्वारा किया गया. इस प्रोग्राम के मुख्य ऑर्गनाइज़र डॉ. राजेश यादव थे।

इस प्रोग्राम में दिल्ली से आए डॉ. रमित लांबा ने क्राउन/कैप के लिए कैड कैम की नई तकनीक डीलएमएस (डीएलएमएस) के बारे में डॉक्टरों को जागरूक किया डीएलएमएस एक डायरेक्ट मैटल लेजर सिनटेरिंग तकनीक है जिससे दाँतों की कैप की ज्योमेट्री सम्पूर्ण रूप से नैचुरल दांतों की तरह ही बनती है ।
ये कैप्स / क्राउन / ब्रिज का डिज़ाइन और मनुफैक्चर कंप्यूटरद्वारा ही किया जाता है, आज कल लेटेस्ट ज़िरकोनिया कैप / क्राउन हैं जो बेहद ही मज़बूत होते हैं तथा (यह मेटल फ्री क्राउन होते है। ) इनका प्राइस बाक़ी नॉर्मल क्राउन से कुछ अधिक है लेकिन इनकी लाइफ नॉर्मल क्राउंस से बहुत अधिक है।

इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि पंजाब स्टेट के सेक्रेटरी डॉ. सचिन देव मेहता ने हिस्सा लिया और उन्होंने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के बारे में बताया इंडियन डेंटल एसोसिएशन एकमात्र रजिस्टर्ड नेशनल बॉडी है ,और ये एसोसिएशन डॉक्टर्स को रिसर्च एवं लेटेस्ट तकनीक से अवगत कराते हैं तथा आम लोगो के दांतों को हेल्थी रखने में जानकारी एवं ट्रीटमेंट मुहैया करवाने में भी हेल्प करती है ।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन में 1, लाख से ऊपर डेंटल सर्जन्स रजिस्टर्ड हैं, 33 स्टेट्स में इसकी ब्रांचेज हैं । इसमें 4500 से ज़्यादा लोकल ब्रांचेज है, इण्डियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए), डेंटल सर्जन की एकमात्र पैरेंट ब्रांच है।
इस मौके पर डॉ. बीएस परहार, डॉ. हरदेव सिंह, डॉ. सुधीर मित्तल, डॉ. सुनील मल्हान, डॉ. भूपिंदर परहार, डॉ सुनेजा, डॉ नितिन जैन, डॉ मनीष कौशल, डॉ बलदेव विर्दी, डॉ. राहुल भास्कर, डॉ. अचल मल्होत्रा, डॉ. भरत आहूजा, डॉ. एस.के. सरीन, डॉ. विनय अग्रवाल, डॉ. संदीप पासी, डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. बलजीत कौर रूबी, डॉ. डांग, डॉ. गौरव देव, डॉ. अंकुश शर्मा, डॉ. रजत, डॉ. मीना गुप्ता डॉ. कविता मित्तल, डॉ गरिमा बिबरा, डॉ पारुल भास्कर, डॉ. गुरप्रीत कौर, डॉ. निधि परहार, डॉ. सुखमनी उपस्थित थे ।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी