
जालंधर ब्रीज: आईडीए पंजाब स्टेट द्वारा जालंधर में एक दिवसीय डेंटल सेमिनार करवाया गया जो दांतो को माइक्रोस्कोप की मदद से पेशेंट के इलाज को बेहतर एवं आसान तरीकों के ऊपर था।
मंच का संचालन आईडीए पंजाबी के सेक्रेटरी डॉ सचिन देव मेहता द्वारा किया गया इसमें आइडिया जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला ,फगवाड़ा ब्रांच और पंजाब राज्य के उपाधिकारी मौजूद थे आज के सेमिनार के स्पीकर डॉक्टर गोपी कृष्णा थे जो चेन्नई के रहने वाले हैं और वही इंटरनेशनल स्पीकर हैं और साथ ही वह एक डेंटल बुक के एडिटर भी हैं ।

आज का डेंटल सेमिनार दांतो को रूट कैनाल को माइक्रोस्कोप एवं डेंटल लोप्स की सहायता से दांतो को रूट कैनाल के उपचार के बारे में था दांतो की रूट में बहुत सूक्ष्म नसें होती हैं अगर किसी कारणवश उनमें इंफेक्शन हो जाए तो दांतो को बचाने के लिए रूट कैनाल किया जाता है ।
यह सूक्ष्म नेबर्स बहुत ही महीन होती हैं जिनको खुली आंखों से देखना बहुत ही मुश्किल होता है आज के डिजिटल युग में इनको हम माइक्रोस्कोप एवं डेंटल लोप्स की सहायता से इन के आकार को 2 से 30 गुना तक बड़ा करके पेशेंट्स की दांतो की रूट कैनाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं जिसमें फेलियर के चांसेस लगभग नामुमकिन हो जाते हैं इस प्रोग्राम में जालंधर एवं डिस्ट्रिक्ट के ढाई सौ (250) के करीब डेंटल सर्जन ने भाग लिया ।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी