
जालंधर ब्रीज: श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से श्री गौर पूर्णिमा एवं होली महोत्सव के उपलक्ष्य पर पहली प्रभात फेरी मंदिर प्रातः 6:00 बजे मंदिर से निकाली गई। प्रभात फेरी का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, विजय सग्गड, करतार सिंह व् सुरेश कुमार द्वारा मंगलाचरण, गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से किया गया। प्रभात फेरी मंदिर से चल कर मंडी रोड, इन्द्रप्रस्थ मोहल्ला, भाई दित्त सिंह नगर व करम बक्श से होती हुई मंदिर में विश्राम हुई |
रेवती रमण गुप्ता, राजिंदर लूथरा व् करतार सिंह ने जय गौर हरी, जय गौर हरी, राधे राधे गोविन्द व महामंत्र संकीर्तन द्वारा प्रभात फेरी में आए हुए सभी भक्तों बहुत आनंदित किया और नृत्य करने पर विवश कर दिया।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया की गौर पूर्णिमा के उपलक्ष में प्रभात फेरिया 6 मार्च तक निकाली जाएंगी।
07 मार्च को गौर पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में प्रातः 10:00 बजे श्री चैतन्य भगवत का पाठ रखा जाएगा और सायं 5:00 बजे से संकीर्तन प्रारंभ हो जाएगा । 7:00 बजे भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी का पंचामृत से प्रकट कालीन अभिषेक होगा । भोग राग आती के उपरांत सभी मंदिर में आए हुए भक्तों को फलों का प्रसाद दिया जाएगा। 08 मार्च रात्रि 7:30 से 9:30 बजे श्री जगन्नाथ मिश्र उत्सव मनाया जाएगा। तदुपरांत सब के लिए भगवद प्रसाद भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई है।
प्रभात फेरी में नरिंदर गुप्ता, अजय अग्रवाल, ओम भंडारी, ललित अरोड़ा,, गुरवरिंदर, प्रेम चोपड़ा, निशु गुप्ता, संजीव खन्ना, विजय मक्कड़, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, संजय पाण्डेय, गौरव व अन्य शामिल हुए |
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी