
जालंधर ब्रीज: सुबह संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमण गुप्ता, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, विजय सगड़, मनोज कौशल और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया। श्री केवल कृष्ण जी ने बताया कि भगवान के भक्तों के संग में रहकर की गई भक्ति कभी नष्ट नही होती, जबकि अभक्त के संग में औरअसदसंग में जो रहते है उनकी भक्ति नष्ट हो जाती हैं ।
अमित चड्डा, अनुराग चड्ढा, सुनील आनंद, अवतार हेनरी, बावा हेनरी, विनोद घई, अजीत तलवाड, मानव तलवाड़, अर्जुन तलवाड, सुदर्शन शर्मा, ऋषि शर्मा, ने अपने निवास पर प्रभात फेरी पर पुष्पवर्षा करते हुए सभी भक्तों का स्वागत किया ।
28 अक्तूबर को प्रभात फेरी अनिल सेठ के निवास गुरु तेग बहादुर नगर एक्सटेंशन और 29 अक्तूबर को साईं दास शर्मा के निवास विकासपुरी से प्रारंभ होगी ।
प्रभातफेरी में टी एल गुप्ता, यश गुप्ता, केशव अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, रामदेव वर्मा, ललित अरोड़ा, गगन चोपड़ा, विवेक खत्री, नितीश शर्मा, जगन्नाथ, राजेश खन्ना, सुमित राय धूबे, ललित चड्ढा, अजय अग्रवाल, संदीप चोपड़ा, सुमित बंसल, ओम भंडारी, राजीव ढींगरा, हेमंत थापर, घनशाम राय, प्रेम चोपड़ा, करणवीर, रमण शर्मा, जतिंदर, ललित अरोड़ा, राजन गुप्ता, गुलशन, संजीव खन्ना, नीरज कोहली, रजिंदर लूथरा, निपुण भंडारी, विजय मक्कड़, सुनील सेठ, वैभव, यांकिल कोहली, व अन्य शामिल हुए ।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी