
जालंधर ब्रीज: एपीजे के संस्थापक सेठ सत्य पाॅल की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्कूल सभागार में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।एपीजे एजुकेशन सोसाइटी से डॉ. सुचरिता, गिरीश कुमार (प्रिंसिपल एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर) नीरजा ढींगरा (प्रिंसिपल एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स) और दीप्ति कौशल( एपीजे टांडा रोड), एपीजे प्री-प्राइमरी विभाग की सुषमा खरबंदा ने इस बैठक में भाग लिया और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

एपीजे स्कूल और एपीजे कॉलेज के संगीत विभाग के शिक्षकों द्वारा भजन हे राम , जग में सच्चा तेरा नाम , हरे कृष्ण -हरे राम- राम-राम हरे हरे, विश्वपति के ध्यान में जिस ने लगाई लगन क्यों ना हो उसको शांति क्यों ना हो उसका मन मगन , गोबिंद गोवर्धन गिरधारी राखो लाज हमारी, रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम आदि भजनों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सेठ जी को याद कर उन्हें अपने जीवन आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा मिली। सेठ सत्यपाॅल जी एक आदर्श शिक्षाविद , महान स्वतंत्रता सेनानी , सफल उद्योगपति तथा महान दार्शनिक थे। उनके जीवन आदर्शों को अपना कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी