
जालंधर ब्रीज: नूरमहल में 18 अप्रैल को एस.आई परमजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली की एक नौजवान अपने मोटरसाइकिल (PB-08-EN-5527) पर नूर महल जिला जालंधर कमेटी घर के सामने नशीली गोलियां बेच रहा है जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और नाकाबंदी करके उस नौजवान को गिरफ्तार कर लिया गया ।
एस.आई परमजीत सिंह ने बताया कि दोषी ने अपना नाम गुरपाल सिंह (पाला) पुत्र स्वर्गीय मीत राम वासी मोहल्ला रंगडा नूरमहल बताया है दोषी के पास से 830 नशीली गोलियां बरामद हुई है जिसमें से (Trakem-100) 250 नशीली गोलियां (Erazol 0.5) 580 नशीली गोलियां बरामद की गई दोषी के खिलाफ 18 अप्रैल 2022 मुकदमा नंबर 36 अ/द 22- 61- 85 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
एस.आई परमजीत सिंह ने बताया कि दोषी के खिलाफ आगे भी अलग-अलग थानों में 12 मुकदमे दर्ज है दोषी से बारीकी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही नशा बेचने वाले सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी