
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ़ द मैच निर्भय डागर के शानदार शतक 125 रन 84 बॉल 11 /4 5/6 और 3 विकेट 2 रन देकर मिलान लाठर 3/13 उमेश कुमार 3/7 के शानदार खेल की बदोलत एन एस सी झज्जर ने यूनिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले जा रहे तीसरे यूनिक क्रिकेट टूर्नामेंट में सांगवान क्रिकेट क्लब को 167 रनो के भारी अंतर से हरा कर ख़िताब जीता पराजित टीम से कुश ने 16 रन का योगदान दिया आज टूर्नामेंट का पुरष्कार वितरण आईपीएल खिलाडी और दिल्ली रणजी प्लेयर दीपक पुनिआ और नवीन सैनी और जितेंदर सिंह ने किया बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड निशिका सिंह, बेस्ट बॉलर अनुभव , बेस्ट आल राउंडर का इनाम मिलिंद लफर, और बेस्ट विकेटकीपर कुश को दिया गया एन एस सी झज्जर 220 फॉर 7 इन 40 ओवर निर्भय डागर के शानदार शतक 125 सांगवान क्लब 53 आल आउट इन 25 ओवर कुश ने 16 निर्भय डागर 3/2 मिलान लाठर 3/13 उमेश कुमार 3/7
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना