
जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर के हर वार्ड में लोगों को हर जरुरी सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वार्डों में विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और हर जरुरी मांग को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। वे वार्ड नंबर 12 में कम्यूनिटी हाल के कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान मोहल्ला निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस कम्यूनिटी हाल के लिए कैबिनेट मंत्री की ओर से 5 लाख रुपए दिए गए हैं।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि कम्यूनिटी हाल के निर्माण में उनकी ओर से किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी व सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि होशियारपुर के सौंदर्यीकरण व विकास को लेकर नगर निगम बहुत गंभीरता से कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जहां अलग-अलग गलियों का निर्माण करवाया जा रहा है वहीं पीने वाले पानी के लिए ट्यूबवेल भी पहल के आधार पर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और यह विकास का यह क्रम लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर पार्षद अमरीक चौहान, गुरमेल सिंह, मुखी राम, अजीत सिंह लक्की के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
More Stories
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया