
जालंधर ब्रीज: पंजाब राज्य सफ़ाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि ने आज राज्य में काम करते समूह सीवरमैनों को सेफ्टी किटें मुहैया कराने समेत उनसे बिना सुरक्षा किट से सीवर या गटर की सफ़ाई न करवाने को यकीनी बनाने के लिए कहा है।
पंजाब के समूह डिप्टी कमिश्नरों, नगर निगम कमिश्नरों, कार्यसाधक अधिकारियों को लिखे पत्र में गेजा राम ने कहा कि आयोग के ध्यान में आया है कि कई स्थानों पर अभी भी सीवर की सफ़ाई के दौरान लापरवाही इस्तेमाल की जा रही है और जहां कहीं भी अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है तो आयोग द्वारा उनके विरुद्ध बनती कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
श्री वाल्मीकि ने कहा कि हालाँकि आजकल ज़्यादातर सीवर की सफ़ाई का काम आधुनिक मशीनों से किया जा रहा है परन्तु जिन स्थानों पर मशीनें नहीं पहुँच सकती, वहां यदि सीवरमैनों से सफ़ाई करवाई जाती है तो उनको मुकम्मल सुरक्षा किट देने के उपरांत ही सफ़ाई का कार्य आरंभ किया जाये। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों में सेवा निभा रहे सीवरमैनों के पास से बिना मुकम्मल सुरक्षा किटों से काम कराना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
चेयरमैन ने आगे कहा कि अगर किसी भी तंग जगह या तंग गली-मुहल्ले में सीवर की सफ़ाई का काम सीवरमैनों के द्वारा किया जाना ज़रूरी है तो सम्बन्धित अधिकारियों /कर्मचारियों की तरफ से सुरक्षा मापदण्डों को ध्यान में रखा जाये और सीवरमैनों द्वारा सीवर की सफ़ाई के दौरान सम्बन्धित अधिकारी का मौके पर उपस्थित होना यकीनी बनाया जाये।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी