August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

किसी को भी क्लीन चिट नहीं मिला, बरी होने का भ्रम न पाले कोई – मलविंदर कंग

Share news

जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी(आप) ने पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों पर बेअदबी मामले एवं कोटकपूरा व बहबल कलां गोली कांड के दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है। 

मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कांग्रेस और अकाली दल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की मैच फिक्सिंग के कारण आज तक बेअदबी और गोली कांड मामले के दोषियों को नहीं पकड़ा जा सका है, जिसके कारण सिख संगत को आज तक इंसाफ का इंतजार है।

कंग ने कहा कि मान सरकार की गंभीरता के कारण सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में बेअदबी मामले के आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारियों की याचिका खारिज हुई।मान सरकार के एजी ने बेहद मजबूती के साथ कोर्ट के सामने सरकार का का पक्ष रखा। कंग ने कांग्रेस पर आरोप लगाया पिछली सरकार ने जानबूझकर कोर्ट में केस को कमजोर किया था, ताकि आरोपी आसानी से छूट सके।

कंग ने कहा कि बेअदबी और गोली कांड मामले में किसी भी आरोपियों को ‘क्लीन चिट’ नहीं मिला है। जिन लोगों को लगता है कि वे बरी हो गए हैं, तो वे गलतफहमी में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी सिख संगतों पर गोली चलाने के आदेश दिए और राजनीतिक लाभ उठाने के लिए गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करवाई, आम आदमी पार्टी की सरकार उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शेगी। सरकार इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। इस मामले के सभी दोषी जल्द पकड़े जाएंगे।

कंग ने अकाली दल और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल के शासनकाल में जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी और निर्दोष प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी हुई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्रियों कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बहबल कलां और कोटकपूरा में हुई हिंसा की घटनाओं की जांच करने में पूरी तरह विफल रही। पिछली सरकार ने इन मामलों के दोषियों का बचाव करने का काम किया।

कंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस गंभीर मुद्दे पर राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए काम नहीं कर रही है। मान सरकार जल्द ही बेअदबी और गोली कांड के दोषियों को सजा दिलवाकर सिख संगत और पंजाबियों को न्याय दिलाएगी।


Share news