
जालंधर ब्रीज: भारतीय जनता पार्टी पंजाब के वरिष्ठ नेता एवं लीगल सेल संयोजक एन.के. वर्मा ने दरभंगा में कांग्रेस व राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनकी दिवंगत माता जी के प्रति की गई अभद्र व अमर्यादित टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मंचों से खुलेआम प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ अपमानजनक व अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह केवल प्रधानमंत्री पर प्रहार नहीं, बल्कि पूरे देश की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला कृत्य है।
श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास लोकतंत्र विरोधी रहा है। देश ने 1947 का विभाजन, 1974 का आंदोलन, 1975 की इमरजेंसी और 1984 के दंगों जैसे काले अध्याय कांग्रेस के शासनकाल में देखे हैं। यह वही पार्टी है जो संविधान की शपथ लेकर भी बार-बार लोकतंत्र को रौंदती रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि पूरे देश के होते हैं और भारत माता कभी भी ऐसे अपमानजनक आचरण को सहन नहीं कर सकती।
एन.के. वर्मा ने मांग की है कि इस अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग न तो देश के नेता कहलाने योग्य हैं और न ही विपक्ष के नेता बनने के लायक। यह देश की राजनीतिक संस्कृति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर गहरा हमला है, जिसका हर जिम्मेदार नागरिक विरोध करेगा।
More Stories
भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर ने बैंकर्स क्लब चंडीगढ़ द्वारा आयोजित साइबर सुरक्षा जागरूकता वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई
पद्मश्री प्रो. डॉ. बी. के. एस. संजय का दून ऑर्थोपीडिक समिति ने किया सम्मान
भारतीय शिक्षा मनीषी लज्जाराम तोमर के शैक्षिक योगदान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न