August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एनआईटी जालंधर ने टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में महत्वपूर्ण छलांग लगाई

Share news

जालंधर ब्रीज: डॉ बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर ने प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में महत्वपूर्ण छलांग लगाई है। इस साल, एनआईटी जालंधर को बैंड 301-350 में रैंक किया गया है, जो पिछले साल 351-400 बैंड से अद्भुत सुधार है। टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग सूची में विश्व की सर्वोत्तम विश्वविद्यालयों को शामिल किया जाता है जो 50 वर्ष से कम उम्र के हैं।

विश्वभर में विश्वविद्यालयों को रैंक करने के लिए विभिन्न मुख्य सूचक होते हैं और इनमें शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान संचार और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण शामिल हैं। ये रैंकिंग युवा विश्वविद्यालयों को वैश्विक मान्यता देने में महत्वपूर्ण हैं।

संस्थान के निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया ने इस उपलब्धि के लिए शिक्षक, स्टाफ और छात्रों को बधाई दी जिनकी समर्पणशीलता ने इस उपलब्धि का मार्ग दिखाया। यह रैंकिंग एनआईटी जालंधर की शैक्षिक उत्कृष्टता और नवाचार की दिशा में एक कदम आगे है।


Share news