
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच करण सोनी के हरफनमौला खेल [ 30 नाबाद और 4/33 ] प्रिंस ठाकुर 3/20 एकलव्य सिंह 2/34 अभिषेक भट्टी 65 मोहित 32 के शानदार खेल की बदौलत न्यू बालाजी क्रिकेट अकादमी ने गुरु गोविन्द सिंह ग्राउंड में खेले जा रहे एच.बी. में शर्मा मेमोरियल प्राइज मनी अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में गोल्डन ईगल क्रिकेट क्लब को 55 रन से हराकर चार अंक हासिल किए आज के मैच में मैन ऑफ द मैच करण सोनी बैट्समैन अभिषेक भाटी बॉलर प्रिंस ठाकुर फाइटर मैच का अवार्ड रौनक को महेश अरोरा [ प्रिसिडेंट ] भारत विकास परिषद् दिल्ली ] सुरेंदर सैनी [ महा मंत्री ] सुमित गुप्ता जी [ संघटन मंत्री ] और रिंकू जैन मंत्री जी ने खिलाड़िया को अवार्ड दे के सम्मानित किया पराजित टीम की और से रौनक 50 प्रशांत पंवार 28 का खेले शानदार रहा
न्यू बालाजी क्रिकेट अकादमी = 40 ओवर में 6 विकेट पर 204 अभिषेक भट्टी 65 मोहित 32 करण सोनी 30 नाबाद
गोल्डन ईगल क्लब == 149 32 ओवर में ऑल आउट रौनक 50 प्रशांत पंवार 28 करण सोनी 4/33 प्रिंस ठाकुर 3/20
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना