May 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कटारुचक यौन उत्पीड़न मामला,एनसीएससी ने पंजाब के सीएस, डीजीपी और अमृतसर बॉर्डर रेंज के डीआइजी से 31 जुलाई की सुनवाई में एक्शन टैकन रिपोर्ट, प्रासंगिक दस्तावेज, केस डायरी लाने को कहा

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब पुलिस द्वारा पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को अपनी कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के लगभग दो सप्ताह बाद, आयोग ने 31 जुलाई की सुबह 11 बजे पंजाब सरकार के अधिकारियों नई दिल्ली स्थित आयोग के मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है |

पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले केशव कुमार की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आयोग ने अपने अध्यक्ष विजय सांपला के आदेश पर 5 मई को पंजाब सरकार के अधिकारियों को नोटिस जारी कर उन्हें कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने और पीड़ित जिसे मंत्री की ओर से धमकी भरे फोन आ रहे थे को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा । 5 मई के नोटिस के बाद 25 मई और 5 जून को भी नोटिस भेजे गए । इन नोटिसों के बाद अमृतसर बॉर्डर रेंज के डीआइजी की ओर से 12 जून को कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को सौंपी गई।

इस बीच सौंपी गई कार्रवाई रिपोर्ट का अध्ययन करने के उपरांत, अध्यक्ष विजय सांपला के आदेश पर आयोग ने पंजाब के मुख्य सचिव, पंजाब पुलिस के महानिदेशक और अमृतसर बॉर्डर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक को 31 जुलाई को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में आयोग के सामने पेश होने को कहा है। आयोग ने मामले के जांच अधिकारी को भी सुनवाई में शामिल होने के लिए कहा है।

आयोग ने अधिकारियों से नवीनतम कार्रवाई रिपोर्ट और प्रासंगिक फाइलों, केस डायरी और अन्य कार्यवाही सहित सभी प्रासंगिक दस्तावेज लाने के लिए भी कहा है।

आयोग ने आगे कहा कि याचिकाकर्ता को सुनवाई के दिन आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए भी कहा जा सकता है।


Share news

You may have missed