August 29, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र (एमएसएमई) के वित्तपोषण हेतु बैंकरों की क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रीय मिशन (नैमकैब्स) कार्यशाला, हिसार, हरियाणा में आयोजित

Share news

जालंधर ब्रीज: भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 28–29 अगस्त, 2025 को हिसार, हरियाणा में दो दिवसीय नैमकैब्स 3.0 कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, सिरसा और भिवानी ज़िलों की विभिन्न शाखाओं एवं एमएसएमई हबों से लगभग 80 बैंक अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला का उद्घाटन 28 अगस्त, 2025 को विवेक श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई चंडीगढ़ द्वारा किया गया।

अपने उद्घाटन भाषण में, उन्होंने एमएसएमई विकास और रोजगार सृजन में बैंकों और वित्तीय संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने उल्लेख किया कि अनेक नीतियों के बावजूद, एमएसएमई क्रेडिट अंतर अब भी गंभीर बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि, “एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, और बैंकों को उद्यमियों के प्रति एक अधिक संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। वैश्विक अनिश्चितता के इस समय में, ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों का समर्थन करने के लिए एमएसएमई को सशक्त बनाना भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिरता और आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करेगा।”

भागीदारों का स्वागत करते हुए, पंकज सेतिया, महाप्रबंधक, आरबीआई ने कार्यशाला को भागीदारों के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं, नीतिगत दिशा-निर्देशों और एमएसएमई वित्तपोषण के नवीन दृष्टिकोणों के बारे में स्वयं को अद्यतन करने का एक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि, “शाखा स्तर पर क्षमता निर्माण आवश्यक है ताकि ऋण वितरण छोटे व्यवसायों की आकांक्षाओं को पूरा करे और विकास को प्रोत्साहित करे। एमएसएमई न केवल विकास और रोजगार के संवाहक हैं, बल्कि एक उज्जवल और अधिक समावेशी भविष्य के लिए आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं।”

उद्घाटन में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। इंटरएक्टिव सत्रों का संचालन पूर्व मुख्य महाप्रबंधक, आरबीआई, के साथ भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक, एमएसएमई जिला उद्योग केंद्र, इनवॉइस मार्ट, ट्रांसयूनियन सिबिल के विशेषज्ञों और बैंकों के अनुभवी फैकल्टी द्वारा किया जा रहा है।

आरबीआई के प्रयासों को स्वीकार करते हुए, प्रतिभागियों ने व्यक्त किया कि कार्यक्रम के दौरान प्राप्त अंतर्दृष्टियाँ शाखा स्तर पर एमएसएमई वित्तपोषण को मजबूत करने में मूल्यवान होंगी।

नैमकैब्स कार्यशाला को बैंकर्स को उद्यमिता का समर्थन, रोजगार उत्पन्न करने और एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों के साथ सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Share news