August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नगर निगम की ओर से खाली प्लांट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

Share news

जालंधर ब्रीज: नगर निगम होशियारपुर की कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आम लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और स्वच्छता संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर निगम ने शहर के प्रत्येक वार्ड में खाली पड़े पलाटों के मालिकों को अपने-अपने प्लांट की फेंसिंग/बाउंड्री करवाने के संबंध में नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है।

यह देखा गया है कि शहर के वार्डों में लोग प्लांट खरीदकर बिना निर्माण के इन्हें खाली छोड़ देते हैं, जिसके बाद आसपास के लोग या अज्ञात व्यक्ति इन स्थानों पर कूड़ा-कचरा फेंक देते हैं। इससे शहर की छवि खराब होती है और संबंधित क्षेत्र में हर समय बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए, शहरवासियों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए और आम जनता को पुख्ता बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए नगर निगम ने इस अभियान को शुरू किया है।

इसके तहत खाली प्लांटों के मालिकों को नोटिस जारी कर निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द अपने प्लांटों की फेंसिंग/बाउंड्री करवाएं और गंदे प्लांट को स्वयं साफ करवाकर उसकी तस्वीरें नगर निगम को भेजें।

यदि किसी प्लांट मालिक द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया जाता, तो उसके खिलाफ गंभीर नोटिस जारी करते हुए नगर निगम द्वारा पंजाब नगर निगम अधिनियम 1976 की धारा 283 के तहत एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी संबंधित पलाट मालिक की होगी। इसके अलावा, कमिश्नर ने शहरवासियों से अपने शहर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की और इस अभियान में नगर निगम का पूर्ण सहयोग करने का आह्वान किया।  


Share news